एसआईटी ने किया चर्चित दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन,पांच गिरफ्तार
एसआईटी ने किया चर्चित दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन,पांच गिरफ्तार  
झारखंड

एसआईटी ने किया चर्चित दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन,पांच गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

गुमला, 24 अक्टूबर ( हि.स.) । स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम ने रायडीह थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया । वहीं इस चर्चित दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों सलमोन लकड़ा (20 ) ,अरूण एक्का (30) , अमृत मिंज (19), फबियानुस खेस (28) सहित एक अन्य सभी ग्राम नातापोल थाना चैनपुर को पुलिस ने धरदबोचा । आरोपियों ने पुलिस के सामने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। साथ ही पुलिस ने दो हॉकी स्टिक व दो आरोपियों के घर से घटना के दौरान पहना हुआ कपड़ा बरामद किया है। एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने शनिवार दोपहर अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस की इस सफलता की जानकारी दी। साथ ही पांचों आरोपियों को स्थानीय मीडिया के सामने पेश किया गया। एसपी ने बताया कि यह दोहरा हत्याकांड किसी साजिश के तहत नहीं,अपितु हड़िया पीने के दौरान हुए विवाद में दो युवकों विनोद एक्का व राहुल तिर्की दोनों की हत्या हुई थी। उन्होंने बताया कि रायडीह थाना क्षेत्र के खुरसुता गांव में 18 अक्टूबर की शाम आरोपियों द्वारा लाठी व हॉकी स्टिक से मार कर दोनों युवकों की हत्या कर दी गयी थी। 19 अक्टूबर को सूचना मिलने के बाद डीआईजी के साथ उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद उनके निर्देश पर चैनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान कई लोगों से पूछताछ की गयी। इसी क्रम में सलमोन लकड़ा पुलिस के पकड़ में आ गया। उसने घटना में संलिप्त अपने सभी साथियों का नाम उगल दिया। इसके बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम /वंदना-hindusthansamachar.in