एटक की 100वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित
एटक की 100वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित  
झारखंड

एटक की 100वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित

Raftaar Desk - P2

धनबाद , 31 अक्टूबर (हि.स.) । एटक (यूकोवयू) की 100वीं वर्षगांठ पर शनिवार को बीसीसीएल के उत्खनन कर्मशाला, सिनीडीह कोलियरी के मुख्य द्वार के समक्ष सैकड़ों मजदूरों की उपस्थिति में मनाया गया। शताब्दी समारोह के दौरान शत्रुघन महतो मुख्य रुप से उपस्थित थे। मजदूरों ने उन्हें माला व बैच पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर जम कर आतिशबाजी करते हुए पटाखे भी फोड़े गए तथा लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। शत्रुघन महतो तथा कॉ. सुनील कुमार सिंह ने शताब्दी समारोह में एटक के संघर्ष पूर्ण एवं गौरवशाली इतिहास को संक्षेप में मजदूरों के सामने रखा गया। देश की आजादी की लड़ाई में मजदूरों की भागीदारी और मजदूरों का हक दिलाने के लिए एटक का गठन किया गया था। जिसका नेतृत्व लाल लाजपत राय, सुभाष चंद्र बोस व जवाहरलाल जैसे नेता कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिमल-hindusthansamachar.in