ई-समाधान पोर्टल के सफल क्रियान्वयन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
ई-समाधान पोर्टल के सफल क्रियान्वयन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण 
झारखंड

ई-समाधान पोर्टल के सफल क्रियान्वयन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 03 नवंबर (हि.स.) । उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 10 नवंबर को शुरू होने वाले ई-समाधान के सफल क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को डीआरडीए के सभागार में डीआरडीए, खनन, एसएसपी कार्यालय समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीआरडीए के सभागार में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, एडीआइओ प्रियांशु कुमार तथा डीएमएफटी के अनिरुद्ध सोनी ने विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास शाखा, योजना, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, शिक्षा पदाधिकारी, एलडीएम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जन शिकायत पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को दो शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल / वंदना-hindusthansamachar.in