आपत्तिजनक फोटो वायरल मामले की होगी एसआईटी जांच : एसपी
आपत्तिजनक फोटो वायरल मामले की होगी एसआईटी जांच : एसपी 
झारखंड

आपत्तिजनक फोटो वायरल मामले की होगी एसआईटी जांच : एसपी

Raftaar Desk - P2

हजारीबाग, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बोचो गांव की युवती का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने एवं पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने के पूरे मामले की तहकीकात विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी। एसपी कार्तिक एस ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि एसआईटी युवती द्वारा थाना में शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस एसआईटी का नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमल किशोर को सौंपा गया है। टीम में अंचल निरीक्षक धीरेंद्र कुमार मिश्रा, साइबर सेल के प्रशिक्षु एसआई अलीशा कुमारी एवं विक्रम कुमार को भी शामिल किया गया है। मृतका द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट की भी जांच की जाएगी। एसपी ने उपरोक्त मामले में प्राथमिक अभियुक्त सनी कुमार को बुधवार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किए जाने की बात भी कही। यह भी बताया गया कि इसी मामले के दो आरोपियों मनजीत एवं रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि युवती का जी-मेल, फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर आपत्तिजनक फोटो वायरल किया गया था। इस घटना से क्षुब्ध युवती ने 18 अक्टूबर की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से आहत युवती के परिजनों ने लिखित आवेदन देकर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 304/20 दर्ज कराया है, जिसमें 2 प्राथमिक अभियुक्त एवं 2 को अप्रथामिक अभियुक्त बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल/वंदना-hindusthansamachar.in