आईएमए सचिव से लेवी मांगने के मामले में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने किया इंकार
आईएमए सचिव से लेवी मांगने के मामले में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने किया इंकार  
झारखंड

आईएमए सचिव से लेवी मांगने के मामले में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने किया इंकार

Raftaar Desk - P2

रांची, 19 नवम्बर(हि.स.)। आईएमए सचिव डॉक्टर शंभू सिंह से पीएलएफआई के नाम पर 20 लाख की लेवी मांगे जाने का पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने खंडन किया है। इसे लेकर दिनेश गोप ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। दिनेश गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शंभू प्रसाद सिंह को संगठन के द्वारा लेवी नहीं मांगा गया है। संगठन में भगत नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है। पीएलएफआई संगठन इसका खंडन करता है। कोई चोर गिरोह होगा संगठन ऐसा घिनौना काम नहीं करता है। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर मांगी थी 20 लाख की लेवी आईएमए सचिव के सचिव शंभू सिंह पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर बुधवार को 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। शंभू सिंह को भगत जी के नाम से पत्र और फोन कर कहा गया है कि शंभू जी आपको सूचित किया जाता है कि संगठन की ओर से भेजे पत्र पाते हैं। आप 24 घंटे के अंदर संपर्क करें अन्यथा नहीं करने पर अंजाम आपके सामने होगा। पुलिस को सूचना देने पर गंभीर परिनाम भुगतने को कहा गया हैं। मामले को लेकर कांके थानेदार विनय कुमार जांच कर रहे हैं। बुधवार को मामले की शिकायत थाने में और वरीय अधिकारियों को की गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास / वंदना-hindusthansamachar.in