अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने फूंका यूपी के सीएम का पुतला
अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने फूंका यूपी के सीएम का पुतला 
झारखंड

अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने फूंका यूपी के सीएम का पुतला

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 03 अक्टूबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना के खिलाफ रामगढ़ में भी अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने प्रदर्शन किया है। शनिवार की शाम संगठन के नेतृत्व में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया। इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के नेताओं ने कहा कि हाथरस में दलित युवती के साथ जो वारदात हुआ है उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। लेकिन सबसे अधिक निंदनीय हाथरस जिला प्रशासन की हरकत है। दलित परिवार की बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उसकी लाश परिजनों को ना सौंपकर उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया। संगठन के नेताओं ने कहा कि जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश की सरकार उन पदाधिकारियों, डॉक्टर और डीएम को अभिलंब निलंबित करते हुए उन पर कार्रवाई की करें। पुतला दहन के दौरान वार्ड पार्षद राजेंद्र नायक, जिला अध्यक्ष, विजय राम सहित कई लोग शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in