अकीदत व उल्लास के बीच ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न
अकीदत व उल्लास के बीच ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न 
झारखंड

अकीदत व उल्लास के बीच ईद उल अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 01 अगस्त (हि.स.)। ज़िले के हुसैनाबाद मुख्यालय सहित अनुमंडल के ग्रामीण ईलाकों में अकीदत व उल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मना।शारीरिक दूरी बनाते हुये अपने-अपने घर में ही नमाज अदा की गई। मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र की समृद्धि, अमन, चैन व शांति के साथ आपसी भाईचारा बनाये रखने की दुआ मांगी। इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर पर्व की बधाई दिया। पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, कांग्रेस नेता धंनजय तिवारी ने कोरोना वायरस को देखते हुये क्षेत्र में भ्रमण कर शारीरिक दूरी बनाते हुये एक दूसरे को मुबारबाद दी। ईद उल अजहा के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने विभिन्न स्थानो पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की थी। जिसमें मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करने की नसीहत दी। एसडीपीओ जीतेंद्र कुमार लगातार स्वयं गस्त लगाते रहे। इधर हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद भी सभी मस्जिद पर पैनी नजर रखे हुये दिखे। उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के भी मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करते हुये घर में नमाज अदा करने की नसीहत थी। जिसे लोगों ने स्वीकार करते हुये अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in