workshop-organized-on-the-topic-tds-amp-traces-portal
workshop-organized-on-the-topic-tds-amp-traces-portal 
झारखंड

टीडीएस एंड ट्रेसेस पोर्टल विषय पर कार्यशाला आयोजित

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 23 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणायल स्थित सभागार में टीडीएस एंड ट्रेसेस पोर्टल विषय पर आयकर विभाग रांची की ओर से कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यशाला सह प्रशिक्षण में इनकम टैक्स के सहायक कमिश्नर इंद्रजीत रविदास, इंस्पेक्टर हिमांशु मिश्रा और कुंदन पाण्डेय ने कार्यशाला में उपस्थित जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को टीडीएस की जानकारी दी। इनकम टैक्स के अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए क्रमवार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि राज्य सरकार के कार्यालयों में इनकम टैक्स से संबंधित डिमांड जो पेंडिंग है,वह किन वजहों से है और उसके लिए किन कारणों से पेनल्टी भरनी पड़ती है उसकी जानकारी रखना आवश्यक है। कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को इनकम टैक्स से संबंधित विस्तृत जानकारी के बारे में बताया गया।इस दौरान सभी को टीडीएस रिटर्न भरने के पूरी प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया।वहीं अधिकारियों को कार्यालय की आईडी और पासवर्ड स्वयं रखने की सलाह दी गयी।सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों से सहायक कमिश्नर ने कहा कि इनकम टैक्स से संबंधित डिमांड जो पेंडिंग है इसे जल्द से जल्द इनकम टैक्स अकाउंट में जमा करा दें, ताकि जो पेनल्टी बढ़ती जा रही है उसे रोका जा सके साथ ही इससे इनकम टैक्स एक्ट के अन्य पेनाल्टी के प्रावधानों से भी बचा जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय