wholesale-fruit-vendors-break-waist
wholesale-fruit-vendors-break-waist 
झारखंड

थोक फल विक्रेताओं की कमर टूटी

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 21 मई (हि.स.)। ज़िले के हैदरनगर प्रखंड चौक बाजार स्थित शाहीदेव कटरा के थोक फल विक्रेता व्यवसायी समीम राइन ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष कोरोना ने हम व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है। व्यवसायी ने कहा कि ईद के त्योहार व लग्न जैसे मौके पर फलों की बिक्री होती थी किन्तु कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन ने थोक व खुदरा विक्रेताओं को काफी नुकसान पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष तरबूज की बिक्री भी काफी कम हुआ है। इलाहाबाद से प्रत्येक वर्ष हैदरनगर बाजार में 10 से 12 ट्रक तरबूज का बिक्री होता था। किंतु मंदी के मार से हम हम फल व्यवसायी काफी घाटा में है। इस वर्ष मात्र दो ही ट्रक तरबूज लाकर बेचने का काम कर रहे हैं। किंतु वह भी काफी मंदा है। उन्होंने कहा कि हैदरनगर से हुसैनाबाद, मोहमदगंज के अलावा गढ़वा जिला के कांडी, मझिआंव विश्रामपुर में छोटे व्यवसायियों को तरबूज सहित अन्य फलों की आपूर्ति कर बिक्री कराते थे। किंतु लॉकडाउन ने कमर तोड़ दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय