Verification of online scholarship applications
Verification of online scholarship applications 
झारखंड

ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदनों का किया सत्यापन

Raftaar Desk - P2

पाकुड़, 09 जनवरी(हि.स.)। वर्ष 2020-21 के लिए एससी, एसटी व ओबीसी विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्री तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए प्राप्त ऑनलाइन 9,515 आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके मद्देनजर समेकित जनजाति विकास अभिकरण द्वारा कुल आठ टीमों का गठन किया गया था, जो निर्धारित स्कूलों में पहुंच कर विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया। परीक्ष्यमान पदाधिकारी रामनारायण खलको के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम ने सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय इलामी पहुँचकर प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान आय सहित कई तरह के प्रमाण पत्र नहीं पाए गए।ऐसी स्थिति में अपेक्षित प्रमाण पत्रों के अभाव में अधिकांश बच्चे इसके लाभ से वंचित हो जाएँगे। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा के नेतृत्व गठित टीम ने महेशपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में जाकर प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन छात्रवृत्ति के लिए दिए गए आवेदनों से संबंधित प्रमाण पत्रों का विद्यालय स्तर पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in