vaccination-stopped-due-to-lack-of-vaccine-government-should-provide-vaccine-immediately-lombodar
vaccination-stopped-due-to-lack-of-vaccine-government-should-provide-vaccine-immediately-lombodar 
झारखंड

टीका नहीं होने से टीकाकरण बंद, तुरंत टीका उपलब्ध कराए सरकार : लंबोदर

Raftaar Desk - P2

रांची, 07 अप्रैल (हि.स.)। आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और विधायक लंबोदर महतो ने कहा है कि बोकारो जिला में कोरोना टीका का स्टॉक समाप्त हो गया है। इस वजह से टीकाकरण का काम पूरी तरह से बंद है। कोरोना का रफ्तार बढ़ा हुआ है। ऐसे में टीका का स्टॉक समाप्त हो जाना और टीकाकरण का काम बंद हो जाना, कहीं से भी उचित नहीं है। इस विषय पर राज्य सरकार के संबंधित मशीनरी को तुरंत हरकत में आना चाहिए। उन्होंने बुधवार को कहा कि हमने जब गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना टीकाकरण को लेकर जब हाल जाना तो यह पता चला कि कोरोना टीका का स्टॉक ही समाप्त हो गया है। इस इस विषय पर जब उन्होंने बोकारो जिले के सिविल सर्जन से बात की तो यह पता चला यह स्थिति पूरे बोकारो जिले की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार भयावह रूप से बढ़ रही है और इसमें कमी नजर नहीं आ रही है, गंभीर चिंता का विषय है। जिस तरीके से आंकड़े आ रहे हैं इसकी भयावहता की ओर संकेत करती है। कोरोना एक बार फिर कहर बनता दिख रहा है। तब बोकारो जिले का यह हाल है। इससे यह भी असानी से समझा जा सकता है कि अन्य जिलों का क्या हाल होगा। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के इलाज को लेकर 2020 में सदर अस्पताल में आईसीयू और वेनटीलेटर उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन अधिकांश जिलों पर यहा तक चालू नहीं हो पाया है। इसे चालू किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग का भी काम बंद है। कोरोना से बचाव के सभी उपायों का सख्ती से अनुपालन करने की बात तो कही जा रही है लेकिन दवाई उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण