torpa-mla-celebrates-sirhul-with-family-in-village
torpa-mla-celebrates-sirhul-with-family-in-village 
झारखंड

तोरपा विधायक ने परिवार के साथ गांव में मनाया सरहुल

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 15 अप्रैल(हि. स.)। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने बुधवार को अपने पैतृक गांव तोरपा प्रखंड के ममरला में परिवार के साथ प्रकृति का पर्व सरहुल पारपंरिक श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी को भी सरहुल महोत्सव में आमंत्रित नहीं किया गया था। विधायक मुंडा ने कहा कि सरहुल है, तो सबके साथ मिलजुल कर मनाने का त्योहार, पर वैश्विक महामारी के कारण सार्वजनिक समारोह का आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर है और हम प्रकृति का अपमान कर इसका विनाश कर रहे हैं। यही कारण है कि प्रकृति भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के अस्तित्व के लिए हमें प्रकृति को संरक्षित करना ही पड़ेगा। विधायक ने कहा कि उन्होंने सरहुल के पावन मौके पर सरना मां से दुनिया को कोरोना महामारी से मुक्त करने की प्रार्थना की। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल