three-two-wheelers-loaded-with-illegal-coal-seized
three-two-wheelers-loaded-with-illegal-coal-seized 
झारखंड

अवैध कोयला लदे तीन दुपहिया वाहन जब्त

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 10 अप्रैल (हि. स.) टुण्डी प्रखंड के कमारडीह पंचायत क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर तीन दुपहिया वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। पकड़े गए दो पहिया वाहनों में एक मोटरसाइकिल एवं दो स्कूटर शामिल हैं। इन दो पहिया वाहनों पे लदे अवैध कोयला को पुलिस ने ट्रेक्टर पर लाद कर थाना के गई। कोयला का वजन करीब तीन टन बताया जा रहा है। शनिवार को पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में कोयला तस्कर अपने वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल