three-day-rifle-shooting-competition-begins
three-day-rifle-shooting-competition-begins 
झारखंड

त्रिदिवसीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता आरम्भ

Raftaar Desk - P2

देवघर 21 जनवरी(हि. स.)। 11वीं झारखण्ड राज्यस्तीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप 2020 का आयोजन स्थानीय देवघर महाविद्यालय परिसर स्थित शूटिंग रैंज में किया गया। इसका शुभारम्भ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने झारखण्ड राज्य के सभी 450 प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता को लेकर सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल में जीत और हार के बाद मायूस न हो बल्कि इसे अनुशासित तरीके से खेलते हुए एक उदाहरण पेश करें। डीसी ने कहा कि देवघर में हो रहे राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक अच्छी बात है, जिला प्रशासन का आगे भी प्रयास रहेगा कि ऐसे बड़े आयोजन यहां हो, जिससे की राज्य के साथ-साथ देवघर जिले के प्रतिभाओं को निखारा जा सके साथ ही आने वाले समय में शूटिंग रेंज की सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय-hindusthansamachar.in