Three arrested forging fake voter IDs in SDO raid
Three arrested forging fake voter IDs in SDO raid 
झारखंड

एसडीओ की छापेमारी में फर्जी वोटर आईडी बनाने वाले तीन गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। रांची के अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष गुप्ता ने बुधवार को फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फर्जी वोटर आईडी बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया । इनमें अशोक लकड़ा, मतिहस कंडुलना उर्फ टार्जन और प्रदीप कुमार शामिल है। इनके खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला अवर निबंधक, रांची कार्यालय परिसर में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित ज्योति जेरोक्स एंड श्री लक्ष्मी डिजिटल स्टुडियो की दुकान से फर्जी दस्तावेज बनाने वाली सामग्रियों को भी जब्त भी किया। इस फर्जी दस्तावेज , फर्जी वोटर आईडी बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, पेन ड्राइव और सीपीयू को जब्त किया गया। फर्जी दस्तावेजों बनाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in