there-will-be-no-compromise-with-corruption-bittu-pathak
there-will-be-no-compromise-with-corruption-bittu-pathak 
झारखंड

भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होगा: बिट्टू पाठक

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 10 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस ने किसानों के समर्थन और केन्द्रीय तीन कृषि कानून के खिलाफ में आज चैनपुर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जोनल कॉर्डिनेटर भीम कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू पाठक उपस्थित रहे। इस अवसर पर बिट्टू पाठक ने कहा कि चैनपुर प्रखंड में भ्रष्ट पदाधिकारी चेत जाएं। यह रघुवर दास की सरकार नहीं यह महागठबंधन की सरकार है। भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट फार्मिंग कानून पूरी तरह से किसानों के हित में नहीं है। कांटेक्ट करने के बाद किसी भी हालत में किसान उस कंपनी के विरोध में कोई भी कार्य नहीं कर सकते हैं। पंजाब और हरियाणा के किसान इस बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां कृषि मंडी ध्वस्त होने की कगार पर है। दूसरी ओर उस मंडियों में लगे लाखों लोगों के रोजगार जाने की संभावना है, लेकिन केंद्र सरकार अपने कारपोरेट साथियों को नाराज नहीं करने के कारण तमाम इन कानूनों को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज तमाम किसानों को इस कानून के विरोध में एकजुट होकर आवाज उठाने की आवश्यकता है। धरना में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, केसर जावेद, शमीम अहमद राइन, जितेंद्र कमलापुरी, अजय साहू, मुकेश सिंह, इतवारी देवी, केसरी कुंवर पप्पू यादव आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in