the-woman-staged-a-protest-against-making-the-unfit-for-anganwadi-workers
the-woman-staged-a-protest-against-making-the-unfit-for-anganwadi-workers 
झारखंड

अयोग्य को आंगनवाड़ी सेविका बनाने पर महिला ने दिया धरना

Raftaar Desk - P2

दुमका, 19 मार्च (हि.स.)। अयोग्य महिला को आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के लिए चयनित करने से नाराज सरैयाहाट की शांति सोरेन ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार के सामने धरना दिया। दोपहर बाद उपायुक्त ने कार्यालय में बुलाकर उससे बात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सरैयाहाट प्रखंड के डुमरथर गांव की शांति सोरेन ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर पिछले साल 11 सितंबर को आम सभा हुई लेकिन सीडीपीओ ने कम योग्यता वाली महिला का चयन के लिए प्रस्ताव भेज दिया। 10 अक्टूबर को समाज कल्याण पदाधिकारी और सीओ ने जांच की। इसके बाद भी किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 11 फरवरी को डीसी को आवेदन दिया तो नियुक्ति करने की जगह पर आम सभा को ही रद्द कर दिया गया। महिला का आरोप था कि अयोग्य उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने के लिए ही उसका चयन नहीं किया गया। उसने डीसी से सितंबर में हुई ग्राम सभा को आधार मानकर चयन की मांग की। धरना की खबर सुनकर डीसी ने शांति को कक्ष में बुलाया और आवेदन लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद महिला ने धरना समाप्त कर दिया। समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर ने बताया कि आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/चंद्र