the-strike-of-the-agitating-outsourcing-staff-ended-on-the-initiative-of-the-health-minister
the-strike-of-the-agitating-outsourcing-staff-ended-on-the-initiative-of-the-health-minister 
झारखंड

स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर खत्म हुई आंदोलनरत आउटसोर्सिंग स्टाफ की हड़ताल

Raftaar Desk - P2

रांची, 24 जून (हि. स.)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार को रिम्स में आंदोलनरत आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल खत्म कराई। मंत्री के समक्ष आंदोलनरत कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल और संबंधित आउटसोर्स एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभय तिवारी ने गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रिम्स की आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर थी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण