the-speaker-was-made-aware-of-the-current-status-of-the-weavers
the-speaker-was-made-aware-of-the-current-status-of-the-weavers 
झारखंड

स्पीकर को बुनकरों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया

Raftaar Desk - P2

रांची, 11 फरवरी (हि. स.)। ओरमांझी दी छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम कोऑपरेटिव लिमिटेड इरबा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो से मुलाकात कर बुनकरों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। बुनकर समिति के अध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य के बुनकरों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने पर ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि बुनकर गरीबी रेखा से नीचे जीने को विवश हैं। इसके कारण बुनकरों के उत्थान एवं विकास के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत उन्हें लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने की आवश्यकता है। झारखंड राज्य गठन के बाद पूर्व में प्रचारित सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन लगभग नगण्य है। व्यक्तिगत आवास सहित सामूहिक कार्यशाला योजना, निर्धन बुनकरों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, हस्तकरघा एवं उपकरण अनुदान प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए वित्तीय सहायता एवं बिहार राज्य के तर्ज पर राज्य के सरकारी अस्पतालों में उपयोग के लिए सतरंगी चादर योजना से बुनकरों को लाभ अर्जित कर सके। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल से उनके कार्य प्रक्रिया के सम्बन्ध में जाना। साथ ही उन्हें नयी तकनीकों से जुड़ने की सलाह भी दी ताकि राज्य में रोजगार का उत्सर्जन हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in