The ruling party's MLAs have connivance with the Naxalites: Babulal
The ruling party's MLAs have connivance with the Naxalites: Babulal 
झारखंड

सत्ताधारी दल के विधायकों का नक्सलियों से है सांठगांठ : बाबूलाल

Raftaar Desk - P2

बोकारो, 17 जनवरी (हि.स.)। भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बोकारो परिसदन में सत्ताधारी दल के विधायकों पर उग्रवादियों से सांठगांठ होने का आरोप लगाया है। बाबूलाल ने रविवार को अपने एक दिवसीय बोकारो प्रवास के दौरान खुलासा किया कि राज्य के सत्ताधारी दल के विधायक सिक्योरिटी को छोड़कर जंगलों में जाते हैं और जंगलों में उग्रवादियों से मुलाकात करते हैं। बाबूलाल मरांडी से जब मीडिया वालों ने संबंधित विधायकों का नाम जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि अगर जांच एजेंसी उनसे इस मुद्दे पर संपर्क कर नाम जानना चाहेगी तो वे नाम भी बताएंगे और समय के साथ यह भी बताने का काम करेंगे कि वे लोग कब और कहां और किस वक्त किससे मिलने का काम किए हैं। जिस प्रकार से बाबूलाल मरांडी ने राज्य में विधि व्यवस्था और उग्रवादियों के मामले पर बयान देने का काम किया है। राज्य में राजनीतिक भूचाल आने से इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि इस तरह के बयान से कहीं ना कहीं सत्ता पक्ष के लिए परेशानी का सबब जरूर बनेगा। यह भी कहा कि राज्य में आपराधिक घटना में वृद्धि आई है लेकिन सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in