the-main-objective-is-to-extend-welfare-schemes-to-the-needy-nikesh-kumar-sinha
the-main-objective-is-to-extend-welfare-schemes-to-the-needy-nikesh-kumar-sinha 
झारखंड

जरूरतमंदों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य: निकेश कुमार सिन्हा

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 06 फरवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सभागार में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश निकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जरूरतमंदों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसी के तहत आज इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से संपर्क कर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत उन तक दे सकता है। इसके बाद प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर संबंधित व्यक्ति की शिकायत का निष्पादन सुनिश्चित किया जाता है। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त संदीप सिंह एवं उनकी पूरी टीम को लगभग 1 महीने तक इस सशक्तिकरण शिविर की तैयारी करने एवं इसके सफलतापूर्वक संचालन के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी लाभुकों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति सजग रहने अपील की। साथ ही अन्य ग्रामीणों को भी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने की बात कही। परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए रामगढ़ एफ़ के गुप्ता ने कहा कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों के बीच विधिक जानकारी प्रदान करना एवं जरूरतमंद लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार असहाय, पीड़ित, लाचार एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराती है। जो महिला, बच्चे या जिनकी वार्षिक आय 300000 से कम है, उन्हें मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए बिना शुल्क के अधिवक्ता प्रदान करती है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कई प्रयास किए जाते हैं। शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा शाखा अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के 14 लाभुकों, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत संचालित ग्रीन कार्ड वितरण के 13 लाभुक, वन अधिकार पट्टा के 10 लाभुकों, श्रम विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के 10 लाभुकों, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) अंतर्गत संचालित पंपसेट, स्प्रेयर मशीन, बीज प्राप्ति एवं सोयल हेल्थ कार्ड के 14 लाभुकों, जेएसएलपीएस के 5 स्वयं सहायता समूह, जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के 10 लाभुकों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 5 लाभुकों, स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर के 6 लाभुकों, दिव्यांग यंत्रों के वितरण के 10 लाभुकों, मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित मत्स्य विपनान योजना के तीन एवं एनएफडीबी योजना के तहत 3 लाभुकों, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड वितरण के 49 लाभुकों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 27 लाभुकों को सांकेतिक रूप से योजना का लाभ दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in