the-house-adjourned-till-12-noon-amid-the-uproar-by-bjp-mlas
the-house-adjourned-till-12-noon-amid-the-uproar-by-bjp-mlas 
झारखंड

भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

Raftaar Desk - P2

रांची, 03 मार्च (हि. स.)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को भाजपा विधायकों के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक गेरुआ कलर की टी-शर्ट पहनकर रोजगार विरोधी हेमंत सरकार होश में आओ, आदिवासी मूलवासी विरोधी सरकार होश में आओ लिखा हुआ टी-शर्ट पहने हुए थे। इस पर सत्तापक्ष के विधायकों ने स्पीकर से मांग की थी टी शर्ट खोलें। इस दौरान सदन के अंदर जय श्रीराम के नारे लगे। इस पर भाजपा के किसी विधायक ने सीटी बजाई। जिससे स्पीकर नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि जिसने भी सीटी बजाई है उसे बाहर निकालो। इसी क्रम में स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा का बजट आज विधानसभा में पेश होना है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण