the-enlightened-people-of-the-city-including-babulal-marandi-heard-the-broadcast-of-the-union-budget-in-the-bjp-office
the-enlightened-people-of-the-city-including-babulal-marandi-heard-the-broadcast-of-the-union-budget-in-the-bjp-office 
झारखंड

बाबूलाल मरांडी सहित शहर के प्रबुद्ध जनों ने भाजपा कार्यालय में सुना केंद्रीय बजट का प्रसारण

Raftaar Desk - P2

रांची, 01 फरवरी (हि. स.)। आम बजट को लेकर प्रोफेसर एसके समदर्शी ने कहा कि इस बजट में एनर्जी सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया है। उज्जवला स्कीम के तहत एक करोड़ और लोगों को लाभ दिया जाना, गैस पाइपलाइन का कार्य 100 और शहरों में इसके साथ ही और सेक्टर में रिफॉर्म के लिए तीन लाख करोड़ दीया जाना स्वागतयोग्य है। समदर्शी सोमवार को बाबूलाल मरांडी सहित शहर के प्रबुद्धजनों ने भाजपा कार्यालय में केंद्रीय बजट का प्रसारण सुना। समदर्शी ने कहा कि अक्षय ऊर्जा को लेकर भी खासा ध्यान रखा गया है। इसके साथ प्रो अशोक अस्थाना ने कहा कि यह बजट सभी वर्ग के लिए शानदार बजट रहा। खासकर परिवहन एवं ट्रांसपोर्टेशन के नजरिए से देखा जाए तो ट्रांसपोर्टेशन की आधारभूत संरचना में बड़ा बदलाव होगा। यह बजट सब के सपनों को साकार करेगा। वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद काफी अच्छा बजट रहा। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, रूरल डेवलपमेंट और सीनियर सिटीजन को लेकर लिया गया फैसला तारीफ ए काबिल है। प्रो डॉ एके पांडेय ने बजट को लेकर कहा कि अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। चार साइंटिस्ट स्पेस पर भेजे जाने का फैसला और रूरल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर यह बजट तैयार किया गया है। कंपनी सेकेरेट्री नीतू मुरारका ने कहा कि बजट काफी सरहानीय है। कंपनी से संबंधित कई कार्य इस बजट में हुआ है। प्रो राहुल वत्स ने कहा कि नए सैनिक स्कूल, केंद्रीय विश्वविद्यालय, 15 हजार स्कूलों को डेवलपमेंट सहित कई कल्याणकारी फैसले लिए गए हैं। वहीं एडवोकेट एवं झारखंड इनकम टैक्स बार एसोसिएसन के अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने कहा कि यह बजट नई क्रांति लाएगा। देश को नई दिशा और दशा देगा। वही कंपनी सेक्रेटरी मोनिका सिन्हा ने कहा कि इस बजट में डिजिटलाइजेशन को लेकर शानदार प्रावधान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in