the-deputy-commissioner-held-a-meeting-with-the-private-hospital-managers-of-the-district
the-deputy-commissioner-held-a-meeting-with-the-private-hospital-managers-of-the-district 
झारखंड

उपायुक्त ने की जिले के निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 08 अप्रैल (हि. स.) । उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी निजी अस्पतालों को उनकी कुल सामान्य बेड क्षमता के न्यूनतम दस प्रतिशत से 25 प्रतिशत एवं आईसीयू में भी न्यूनतम दस प्रतिशत से 25 प्रतिशत बेड कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित रखने का तथा मरीजों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने निजी अस्पताल के प्रबंधकों से एक-एक कर उनके अस्पताल में सामान्य एवं आईसीयू बेड की क्षमता तथा अन्य उपलब्ध संसाधनों के विषय में विस्तार से विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों का उपचार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों एवं शर्तों पर किया जाएगा। लेकिन यह भी देखना अत्यंत आवश्यक है कि मरीज की सुरक्षा एवं उसके इलाज में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो। उपायुक्त ने सभी अस्पताल प्रबंधकों से कहा कि अपने आंतरिक संसाधनों को मोबिलाइज करें एवं मरीजों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कर उपकरण, दवाई तथा अन्य सामग्रियों की उपलब्धता अगले दो दिनों में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल से सभी चयनित निजी अस्पतालों में संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया जा सकता है। साथ ही प्रत्येक 15 दिन के अंतराल पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा इलाज एवं व्यवस्थाओं का ऑडिट कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल