the-child-lit-a-match-in-a-pile-of-dry-leaves-and-engulfed-himself-in-flames-killing-one
the-child-lit-a-match-in-a-pile-of-dry-leaves-and-engulfed-himself-in-flames-killing-one 
झारखंड

बच्चे ने सूखे पत्तों के ढेर में जलाई माचिस और खुद ही आग की लपटों में घिरे, एक की मौत

Raftaar Desk - P2

गुमला, 03 अप्रैल (हि.स.)। बसिया प्रखंड अन्तरर्गत तुरीबीरा गांव में शनिवार को खेल खेल में मारियानुस खड़िया (3) ने पास में जमा सुखे पत्तों के ढेर में माचिस मार दिया और देखते देखते खुद ही आग की लपटों में घिर गया। जानकारी के अनुसार तुरीबीरा निवासी सामेल खड़िया के पुत्र मारियानुस खड़िया अपनी बहन के साथ बागान में खेल रहा था। तभी खेल खेल में उसने सूखे पत्तो के ढेर में आग लगा दी और खुद आग की लपेट में आ गया। जबतक परिजनों को इस बच्चे के आग की लपटों में घिर जाने की भनक लगती तब तक वह बुरी तरह झुलस गया था। आनन-फानन में उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की प्रक्रिया प्रारंभ ही की गई। इसी बीच बच्चे ने दम तोड़ दिया। मृतक मरियानुस की मां शानियारो खड़ियाईन ने बताया कि घर से कुछ ही दूर स्थित बागान में मारियानुस अपनी बहन के साथ खेल रहा था। तभी सूखे पत्ते में आग लगा देख वहां गए तो बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब तक उसे आग से बाहर निकाल पाते वह बुरी तरह जल गया था । मारियानुस चार बहनों में एकलौता भाई था। हिन्दुस्थान समाचार/वंदना