धनबाद में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए टाटा ट्रस्ट ने दिया एक हजार पीपीई किट समेत सुरक्षा के अन्य उपकरण।
धनबाद में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए टाटा ट्रस्ट ने दिया एक हजार पीपीई किट समेत सुरक्षा के अन्य उपकरण।  
झारखंड

धनबाद में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए टाटा ट्रस्ट ने दिया एक हजार पीपीई किट समेत सुरक्षा के अन्य उपकरण।

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 10 जुलाई (हि.स.) । वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमितों का ईलाज, टेस्टिंग और सुरक्षा करने वाले फ्रंटलाइन कोरोना वरयर्स के लिए टाटा ट्रस्ट की तरफ से जिला प्रशासन को एक हजार फुल ग्लास पीपीई किट, 24 हजार सर्जिकल मास्क, 1500 एन-95 मास्क तथा एक हजार हैंड ग्लव्स प्रदान किया गया है। टाटा स्टील लिमिटेड, झरिया डिविजन के महाप्रबंधक संजय राजोरिया, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया गोपाल झा ने उपायुक्त अमित कुमार को उपरोक्त सामान उन्हें सौंपा। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में ये सारे प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए बहुत हद तक कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से टाटा ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in