special-sanitation-campaign-being-run-in-the-city
special-sanitation-campaign-being-run-in-the-city 
झारखंड

शहर में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान

Raftaar Desk - P2

08/05/2021 रांची, 08 मई (हि. स.)।नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर "चलो कोरोना को करें डाउन, रांची बनेगा नंबर वन टाउन" के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत दैनंदिनी सफाई कार्यों के अतिरिक्त शहर के छोटे बड़े नाले नालियों की विशेष सफाई सुनिश्चित कराई जा रही है, ताकि आगामी बरसात में नाले नालियों के वजह से कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसी क्रम में शनिवार को वार्ड नंबर 20 बड़ा लाल स्ट्रीट, वार्ड नंबर 15 अंसार नगर, वार्ड नंबर 49 में सचिवालय कॉलोनी मनी टोला जामुन पेड़ के पास केजीएन कॉलोनी हबीब मेडिकल के पास किलबर्न कॉलोनी नालंदा अपार्टमेंट के पास, वार्ड नंबर 40 बिरसानगर ए टाइप सेक्टर तीन बी टाइप आदि स्थानों पर पेलोडर एवं सफाई कर्मियों की मदद से नालियों की विषय सफाई सुनिश्चित की गई। इस अभियान के तहत शहरवासियों से भी शिकायत एवं सुझाव निगम के कंट्रोल रूम के नंबर 06512200011 पर आमंत्रित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/चंद्र