एसपी लॉ कॉलेज के छात्रों ने कुलपति को सौंपा आवेदन
एसपी लॉ कॉलेज के छात्रों ने कुलपति को सौंपा आवेदन 
झारखंड

एसपी लॉ कॉलेज के छात्रों ने कुलपति को सौंपा आवेदन

Raftaar Desk - P2

दुमका, 14 जुलाई (हि.स.)। एसपी लॉ कॉलेज के सेमेस्टर वन के छात्रों ने मंगलवार को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति सोना झरिया मिंज को आवेदन सौंपा। आवेदन सौंप छात्रों ने कुलपति से जल्द परीक्षाफल प्रकाशित करने का आग्रह किया। छात्रों ने आवेदन में बताया कि सभी सत्र 2017-20 के सेमेस्टर वन के छात्र है। सेमेस्टर वन का परीक्षा नवंबर माह में संपन्न हुआ है। परीक्षा संपन्न हुए आठ माह के बाद भी परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने से छात्रों में संशय की स्थिति बनी हुई है। छात्रों ने कुलपति से सत्र नियमिततिकरण की दिशा में पहल करते हुए यूजीसी और बार कांउसिल ऑफ इंडिया के कोविड-19 संक्रमणकाल के निर्देशानुसार परीक्षाफल प्रकाशित करने का आग्रह किया। छात्रों ने कुलपति को बताया कि ससमय परीक्षा और परिणाम आयोजित नहीं होने से छात्र सफर कर रहे हैं। छात्रों में जोएल मुर्मू, अशोक भंडारी, रिंकी कुमारी, प्रियंका झा सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज/वंदना-hindusthansamachar.in