SP holds a meeting regarding vaccination
SP holds a meeting regarding vaccination 
झारखंड

एसपी ने वैक्सिनेशन को लेकर की बैठक

Raftaar Desk - P2

पाकुड़,10 जनवरी(हि.स.)। एसपी मणिलाल मंडल ने जिले के तमाम थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ आने वाले दिनों में होने वाले कोविड-19 वैक्सिनेशन को ले रविवार को बैठक की। मौके पर अपराध नियंत्रण के अलावा आने वाले दिनों में जिले में होने वाले कोरोना वेक्सिनेशन को लेकर कोविड से सम्बंधित जारी निदेर्शों के अनुपालन के बावत विस्तृत जानकारी दी।साथ ही संबंधित थानेदारों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के वेक्सिनेशन सेंटरों पर प्रखंडों के बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। मौके पाकुड़ एसडीपीओ अजित कुमार विमल व महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम,डीएसपी मुख्यालय बीएन प्रसाद सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in