सिंदरी में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रयास इंडिया की छात्राओं ने लहराया परचम।
सिंदरी में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रयास इंडिया की छात्राओं ने लहराया परचम।  
झारखंड

सिंदरी में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रयास इंडिया की छात्राओं ने लहराया परचम।

Raftaar Desk - P2

धनबाद , 15 जुलाई (हि.स.) । बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था प्रयास इंडिया के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में अद्भुत प्रदर्शन कर अपने परिवार और प्रयास इंडिया का नाम रोशन किया । विद्यार्थियों मधु-94.4 , कौशिक- 92.2,एमडी हामिद - 88.4 नाइस -84.0, अंजिका- 83, मनु कुमारी - 83, आफरीन परवीन - 81, साक्षी - 75.8, रिया - 73.4 एवं अनवर - 67.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन परिणामों ने छात्रों के सपनों को और अधिक बल देने का काम किया। मधु डे बड़ी होकर इंजिनियर बनना चाहती हैं। वहीं कौशिक वैज्ञानिक बनने की चाह रखते हैं। इन बच्चों ने ये प्रमाणित कर दिया कि सपने और हकीकत में अंतर सिर्फ अथक प्रयास का है। विद्यार्थियों के परिवार एवं स्वयंसेवको में उनकी सफलता को लेकर खुशी एवं गर्व का माहौल है। संस्था के स्वयंसेवको ने बच्चों को परिणामो के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रयास इंडिया के स्वयंसेवक राजीव, अजीत, विनोद, प्रमित, गणपति, अभिषेक आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in