सिंदरी में 15 जुलाई से समस्त दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 3  बजे तक ही खुलेंगी।
सिंदरी में 15 जुलाई से समस्त दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी।  
झारखंड

सिंदरी में 15 जुलाई से समस्त दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी।

Raftaar Desk - P2

धनबाद , 14 जुलाई (हि.स.) । सिंदरी चेंबर के तरफ से कोरोना महामारी को देखते हुए सिंदरी में 15 जुलाई से समस्त दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था 31 जुलाई तक रहेगी। फिर इसकी समीक्षा की जाएगी। इस व्यवस्था से दवा दुकाने, होटल रेस्टोरेंट्स मिठाई, नाश्ता , चाय समोसाकी दुकानों को अलग रखा गया है। वे बैठाकर नहीं खिला सकते हैं, टेकअवे होम डिलीवरी कर सकते हैं। इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी चेंबर के माध्यम से दे दिया जाएगा। इसके लिए एक 10 सदस्य निगरानी समिति बनाई गई है, जो भी दुकान या प्रतिष्ठान 3:00 बजे के बाद खुली रहेगी उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगी। सरकार के दिए गए सेफ्टी गाइडलाइन को सभी दुकानदार सख्ती से लागू करेंगे जैसे कि मास्क लगाना,सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजिंग आदि । हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in