silence-in-the-streets-and-market-due-to-weekend-lockdown
silence-in-the-streets-and-market-due-to-weekend-lockdown 
झारखंड

वीकेंड लॉकडाउन के कारण सड़कों व बाजार में सन्नाटा

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 13 जून (हि.स.)। राज्य में छूट और अनलॉक अवधि के बीच कोरोना का चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए वीकेंड लॉकडाउन तथा सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के कारण रविवार को पूरे दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा। वीकेंड लॉकडाउन के कारण रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा। दवा दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की दुकानें बंद रही। तथा सड़कों पर आवागमन भी पूरी तरह से ठप रहा। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए झारखंड सरकार द्वारा पहली बार लागू की गई वीकेंड लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी। बावजूद लोगों ने उत्साह दिखाते हुए स्वयं ही सरकार के इस आदेश का अनुपालन किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल