shubham-of-pakur-won-gold-medal-in-mba
shubham-of-pakur-won-gold-medal-in-mba 
झारखंड

पाकुड़ के शुभम ने एमबीए में हासिल किया स्वर्ण पदक

Raftaar Desk - P2

पाकुड़, 23 जून (हि.स.)। पाकुड़ जिला मुख्यालय का शुभम अगस्ति ने एमबीए फिनांस की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। स्थानीय हाटपाड़ा मुहल्ले के राजेन्द्र अगस्ति व रंजना अगस्ति के पुत्र शुभम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है।बकौल राजेन्द्र प्रसाद अगस्ति शुभम शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहा है। उन्होंने बताया कि संत माइकल स्कूल दुर्गापुर में 10वीं कक्षा में बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर रहा। फिर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन ब्रांच में बी टेक कर अपने कॉलेज में भी अव्वल रहा। कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर टीएससी में सॉफ्ट इंजीनियर बना। जहाँ से एमबीए की पढ़ाई के लिए स्टडी लिव लेकर अपनी कड़ी मेहनत व लगन के बल पर गोल्ड मेडलिस्ट बना। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार रवि