shops-will-be-open-on-sunday-deputy-commissioner
shops-will-be-open-on-sunday-deputy-commissioner 
झारखंड

रविवार को खुली रहेंगी दुकाने: उपायुक्त

Raftaar Desk - P2

10/04/2021 मेदिनीनगर, 10 अप्रैल (हि.स.)। ज़िले में एक अफवाह फैली की रविवार को सारी दुकानें बंद रहेंगी। इस अफवाह को उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को खारिज कर दिया है। उपायुक्त शशि रंजन के अनुसार हर दिन की भांति रात आठ बजे से ही प्रतिष्ठान बंद होंगे। रविवार को भी यही नियम लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन पर कोई रोक नहीं है सिर्फ जमावड़ा नहीं लगाना है । दूरी के साथ-साथ मास्क का प्रयोग सभी के लिए अनिवार्य है। उपायुक्त ने कहा कि पलामू के सात निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज शुरू हो चुका है उन्होंने पलामू वासियों से अपील की कि अगर उनके घर में कोई बीमार है तो जांच अवश्य कराएं। जांच ही करोना को हराने का सबसे बड़ा हथियार है । उन्होंने 45 वर्ष से उम्र से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने की भी अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/संजय