sensors-boycott-tender
sensors-boycott-tender 
झारखंड

संवेदकों ने निविदा का बहिष्कार किया

Raftaar Desk - P2

देवघर, 18 मई (हि. स.)। विशेष प्रमंडल देवघर में होने वाले निविदा को लेकर देवघर जिला संवेदक संघ से जुड़े संवेदकों ने नए शिड्यूल ऑफ रेट का पुरजोर विरोध करते हुए निविदा का बहिष्कार किया है। सवेदको का कहना है कि सरकार के द्वारा तय नए एसओपी में किसी भी संवेदकों को कार्य करना असंभव हैं। चूंकि सरकार ने नए एसओपी को वर्तमान में चल रहे एसओपी के 30 प्रतिशत की कटौती कर तय किया है, जबकि बाजार में समान की रेट में बढ़ोतरी हो चूंकि है। ऐसे में कैसे संभव हैं कि नए एसओपी के तहत कार्य किया जाए। संवेदकों के द्वारा मांग किया गया हैं कि जब तक सरकार नए एसओपी को सुधार कर बाजार रेट के अनुसार नई रेट तय नही करेंगी तब तक कोई भी संवेदक किसी भी प्रकार का निविदा नही डालेंगे। इतना ही नहीं, देवघर जिला संवेदक संघ द्वारा आज विशेष प्रमंडल में होने वाले निविदा का बहिष्कार भी किया गया। संवेदको ने बताया है कि जबतक नए शिड्यूल दरों में सुधार नहीं किया जाता तबतक नगर निगम, विशेष प्रमंडल सहित अन्य विभागों में होने वाले निविदा का बहिष्कार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय