seminar-on-open-house-and-career-guidance-organized
seminar-on-open-house-and-career-guidance-organized 
झारखंड

ओपन हाउस एवं करियर गाइडेंस पर संगोष्ठी आयोजित

Raftaar Desk - P2

बोकारो, 03 अप्रैल(हि .स.)। आदर्श विद्या मंदिर, चास के सभागार में शनिवार को ओपन हाउस एवं कैरियर गाइडेंस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य था कक्षा बारहवीं एवं गयारहवीं के विद्यार्थी परीक्षोपरांत अपनी प्रतिभा रूचि एवं सार्मथ के अनुरूप समुचित विषय एवं व्यवसाय का चयन कर सकें। इस संगोष्ठी का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर (चास) एवं ओपी जिंदल विश्यविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । मौके पर ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के निदेशक डाॅ अशोक श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए ऐसे तथ्य और सूत्र प्रस्तुत किए, जिनसे बच्चों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण तथा बाधाओं और चुनौतियों का समाधान ढूंढना अति आवश्यक है। उन्होंने दस ऐसे सूत्र या मापदंड गिनाएं जिसके आधार पर विद्यार्थी उत्तम काॅलेज का चयन कर सकें। उनके मार्गदर्शन से सभी बच्चे लाभन्वित हुए। इस संगोष्ठी के अंतर्गत एक ’स्व मूल्यांकन परीक्षा’ लिया गया, जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले को . 75000/- रूपये छात्रवृति प्रदान करने का वायदा किया गया। हिंदुस्थान समाचार / अनिल कुमार