secretary-instructed-to-clean-the-streets-and-drains-along-the-main-roads
secretary-instructed-to-clean-the-streets-and-drains-along-the-main-roads 
झारखंड

सचिव ने मुख्य सड़कों के साथ-साथ गलियों-नालियों की सफाई का दिया निर्देश

Raftaar Desk - P2

रांची, 19 मई (हि. स.)। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा है कि मानसून की बारिश से पहले सभी नगर निकाय उस शहर की मुख्य सड़कों के साथ लगे बड़े नालों की सफाई के साथ-साथ हर बस्ती, कॉलोनी और गलियों में बनी नालियों की सफाई सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही गलियों, खेल के मैदानों खाली पड़े जगह पर जहां तहां कचरा का ढेर न लगा रहे यह भी सुनिश्चित करना होगा। बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी नगर निकायों के साथ ऑनलाइन बैठक में सचिव ने ये निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 27 मई तक राज्य सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इसमें सफाई करना आसान होगा। उन्होंने सभी नगर निकायों के नगर आयुक्तों, कार्पालक पदाधिकारियों को खुद साफ सफाई की स्थिति की क्लोज मॉनिटरिंग का भी निर्देश दिया। विभागीय सचिव ने सभी पदाधिकारियों से खुद वार्डवार भ्रमण कर सफाई की हकीकत जाननें और उसके अनुसार कार्ययोजना पर काम करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल चार के तहत लाभुकों के बीच राशि वितरण का भी निर्देश दिया। साथ ही प्रवासी श्रमिकों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत रोजगार मुहैया कराने के लिए भी प्रयास तकरने को कहा। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में जो भी सफाईकर्मी, कर्मचारी और पदाधिकारी अबतक टीका नहीं ले पाए हैं वह प्राथमिकता के आधार पर टीका लेने का काम करें। संबंधित नगर निकाय के अधिकारी उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर टीका दिलाएं। हर व्यक्ति की जान की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी है । इस दौरान बैठक में सचिव ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिसमें साफ सफाई करने, अगले एक सप्ताह में शहर के हर गली और नाली की सफाई सुनिश्चित करने, साफ सफाई में जेसीबी मशीनों और ड्रेन संक्शन का इस्तेमाल करने आदि शामिल है। सभी नगर निकाय अपने सफाईकर्मियों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों का कराएं टीकाकरण। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण