sdm-raids-on-violation-of-government-orders-spencer-seals
sdm-raids-on-violation-of-government-orders-spencer-seals 
झारखंड

सरकारी आदेशों के उल्लंघन पर एसडीएम ने की छापेमारी, स्पेंसर सील

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 24 मई (हि. स.)। सरकारी आदेशों के उल्लंघन की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने धनबाद के बैंक मोड़ स्थित स्पेंसर मॉल में छापेमारी कर उसे अगले आदेश के लिए सील कर दिया। धनबाद बैंक मोड स्थित स्पेंसर माल में प्रतिबंध के बावजूद कपड़ा सहित अन्य सामान बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत चेंबर ने भी जिला प्रशासन से शिकायत किया था। उन्ही शिकायतों के आधार पर आज एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) के साथ धनबाद एसडीएम ने छापामारा और अगले आदेश के लिये मॉल को सील कर दिया। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि प्रशासन कोरोना महामारी को कम करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है। रोजाना जिला प्रशासन की टीम क्षेत्रों मे घूम कर आदेश की अवहेलना करने वाले दुकानों, मालो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उसी क्रम में आज यह कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल