saraswati-puja-in-khunti-with-idol-immersion-concluded-in-amicable-atmosphere
saraswati-puja-in-khunti-with-idol-immersion-concluded-in-amicable-atmosphere 
झारखंड

प्रतिमा विसर्जन के साथ खूंटी में सरस्वती पूजा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न

Raftaar Desk - P2

खूंटी,17 फरवरी(हि.स.)। शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मां सरस्वती की अधितर प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को विभिन्न जलाशयों और नदियों में कर दिया गया। इसके साथ ही सरस्वती पूजा शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी।। हालांकि शहर के बड़ाईक टोली, महादेव टोली सहित अन्य कुछ पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को नहीं किया गया। इन पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को किया जाएगा। बुधवार को बिरसा कॉलेज, हरि मंदिर सहित शहर के विभिन्न मुहल्लों व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित अधिकतर प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अलग-अलग निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा में शामिल छात्र.छात्राएं और बच्चे अबीर-गुलाल उड़ाते हुए फिल्मी व नागपुरी गानों की धुन पर झूमते नाचते चल रहे थे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विसर्जन शोभायात्रा में पुलिस बल के जवान भी शामिल थे। प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला अपराहन से लेकर रात तक जारी रहा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in