renault-kaigar-launched-in-ramgarh-company-starts-booking
renault-kaigar-launched-in-ramgarh-company-starts-booking 
झारखंड

रामगढ़ में लॉन्च हुआ रेनो काईगर, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 19 फरवरी (हि.स.)। जिले में रीनॉल्ट कंपनी ने अपनी नई कार रेनो काईगर को लॉन्च किया है। शहर के नई सराय स्थित मंजू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड शोरूम में इफीको के जीएम एमएम वर्मा ने शुक्रवार को कार के नए मॉडल को लॉन्च किया है। लॉन्च होते ही इस नए कार के फीचर भी आम लोगों के समक्ष आ गए है। एजेंसी के डायरेक्टर शरद चौधरी ने बताया कि यह कार ₹545000 में उपलब्ध हो सकती है। इस कार की बुकिंग के लिए ग्राहक को मात्र ₹11000 की टोकन राशि देनी होगी। उन्होंने बताया कि इस नए मॉडल कार का आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, और आरएक्सजेड मॉडल लोगों को उपलब्ध होगा। सभी मॉडल में आधुनिक फीचर्स का लाभ ग्राहकों को मिलेगा। सबसे बड़ी बात माइलेज की है। कंपनी ने इस कार की माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया है। एजेंसी के निदेशक सौरव चौधरी ने बताया कि कार का स्पोर्टी लुक है। इसमें टर्बो इंजन भी लगाया गया है। इस इंजन की खासियत यह है कि रखरखाव में लोगों को बहुत कम खर्च होता है। साथ ही इसका परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहता है। मौके पर अलाउद्दीन खान, राजू अग्रवाल, अस्मिता अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, जावेद खान कुणाल एसबीआई के प्रबंधक प्रतीक, बैंक कर्मचारी विजय सोलंकी, बृजेश आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश