ranchi-mp-took-first-dose-of-corona-vaccine
ranchi-mp-took-first-dose-of-corona-vaccine 
झारखंड

रांची के सांसद ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Raftaar Desk - P2

रांची, 01 मार्च (हि. स.)। रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। सदर अस्पताल में पहली डोज लेने के बाद वहां मौजूद वरिष्ठ नागरिकों के साथ उन्होंने संवाद भी किया और सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिया कि टीका के लिए आ रहे वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार के समस्या नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाए। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन उनलोगों को जवाब है जो यह कहते थे कि भारत में सिर्फ ताली और थाली बजवाई जा रही है। भारत ने कोरोना काल में जो क्षमता दुनिया को दिखाई वो अद्भुत है। आज दुनिया भारत के इस कार्य पर ताली बजा रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। इस अवसर पर सेठ ने कोरोना वैक्सीन के शोध और इसके निर्माण से लेकर वितरण तक की मुहिम में शामिल सभी कर्मशीलों को नमन् करते हुए कहा कि यह डॉक्टर्स, वैज्ञानिक, स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन सभी लोगों की बड़ी जीत है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण