ramgarh-two-ministers-of-the-state-arrived-in-connection-with-the-congress-session-held-in-ramgarh-in-1940-review-of-preparations
ramgarh-two-ministers-of-the-state-arrived-in-connection-with-the-congress-session-held-in-ramgarh-in-1940-review-of-preparations 
झारखंड

1940 में रामगढ़ में हुए कांग्रेस का महाधिवेशन को लेकर राज्य के दो मंत्री पहुंचे रामगढ़, तैयारियों का लिया जायजा

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 17 मार्च (हि.स.)। 1940 में झारखंड के रामगढ़ में इकलौता महाधिवेशन हुआ था, क्यों नहीं इसको हम सभी मिलकर सम्मान दें, 20 मार्च को प्रदेश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इस महाधिवेशन में जुटेंगे उक्त बातें बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने रामगढ़ पहुंचे प्रदेश के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कही। उन्होंने कहा कि इस महाधिवेशन को हम सभी मिलकर स्मरण उत्सव के रूप में मनाएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को नमन करेंगे। स्वतंत्रता सेनानी की वजह से ही देश को आजादी मिली थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर प्रदेश से लेकर जिले के नेताओं में काफी उत्साह है। जिला से लेकर प्रखंड स्तर के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, एआईसीसी के जितने भी सदस्य, डेली गेस्ट सहित प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेता शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो, प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता उर्फ छोटू, प्रदीप तुलसियान, किशोर नाथ शहदेव, शहजादा अनवर, राकेश किरण महतो, विधायक ममता देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, शांतनु मिश्रा, मुकेश यादव, सुजीत पटेल, अन्नू विश्वकर्मा, अनिल नायक, सीपी संतन, बन्नी गांधी, खोगेंद्र साव, जमुना प्रसाद, उपेंद्र वर्मा, दिनेश मुंडा, पप्पू पासवान, राजेंद्र चौधरी, बजरंग महतो, जय अग्रवाल सहित कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। नवनिर्वाचित चेंबर अध्यक्ष पंकज तिवारी को मंत्री ने माला पहनाकर किया सम्मानित रामगढ़ पहुंचे वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने रामगढ़ के नवनिर्वाचित चेंबर अध्यक्ष पंकज तिवारी को माला पहना कर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश