rameshwar-oraon-wrote-a-letter-to-the-union-minister-seeking-cooperation-in-payment-of-dues
rameshwar-oraon-wrote-a-letter-to-the-union-minister-seeking-cooperation-in-payment-of-dues 
झारखंड

रामेश्वर उरांव ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, बकाया भुगतान में की सहयोग की मांग

Raftaar Desk - P2

रांची, 17 जून (हि. स.)। राज्य के खाद्य आपूर्ति तथा वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) पर झारखंड सरकार के बकाया 180 करोड़ रुपये के अविलंब भुगतान में सहयोग की मांग की है। उरांव ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि राज्य सरकार ने धान खरीद के एवज में किसानों को बोनस दिये जाने का निर्णय लिया गया था। धान खरीद के लिए राज्य सरकार की नोडल एजेंसी झारखंड राज्य खाद्य निगम की ओर से वर्ष 2020-21 में 60.85 लाख टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया थी ,जिसके विरुद्घ 62.41 लाख टन धान की खरीद की गयी जो 102 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। इसके एवज में राज्य सरकार को 943.21 करोड़ एमएसपी और बोनस के रूप में भुगतान करना था। इसके एवज में राज्य सरकार की ओर से 568.50 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है और किसानों के पूर्ण भुगतान के लिए 374.71करोड़ की आवश्यकता है, जिसमें से एफसीआई के पास बकाया 180 करोड़ है। जैसे-जैसे एफसीआई से राशि प्राप्त हो रही है, वैसे-वैसे किसानों के भुगतान के लिए जिला को राशि उपलब्ध करा दी जा रही है। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से 290 करोड़ रुपये लोन लेकर किसानों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और जल्द ही एक-एक पाई किसानों का चुकता हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण