rameshwar-oraon-welcomed-the-lockdown-of-22-to-29-april
rameshwar-oraon-welcomed-the-lockdown-of-22-to-29-april 
झारखंड

22 से 29 अप्रैल के लॉकडाउन का रामेश्वर उरांव ने किया स्वागत

Raftaar Desk - P2

रांची, 20 अप्रैल (हि. स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति रामेश्वर उरांव ने जीवन की सुरक्षा के साथ जीविका को बचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन कराये जाने के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस भवन में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में रामेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार का यह फैसला स्वागतयोग्य है और सभी को इसका पालन करना चाहिए। एक प्रश्न के जवाब में उरांव ने कहा कि इस फैसले से कितना आर्थिक नुकसान होगा, इसका आकलन तो बाद में होगा। फिलहाल लोगों के जीवन को बचाने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रवासी श्रमिक फिर से वापस लौट रहे हैं। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी भी सरकार की है। इसके अलावा स्वास्थ्य के साथ ही साथ सभी को भोजना उपलब्ध कराना भी सबसे जरूरी काम है। इसके लिए जरुरत पड़ने पर दीदी किचन, मुख्यमंत्री किचन और घर-घर अनाज पहुंचाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उरांव ने कहा कि आज जो दिक्कतें हो रही है, उसके लिए कहीं ना कहीं केंद्र सरकार की कमियां जिम्मेवार है। केंद्र सरकार यदि चाहती, तो तीन-चार महीने में बेड, वेंटिलेटर, इंजेक्शन, ऑक्सीजन , दवाईयां और कोरोना का टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अमेरिका और ब्रिटेन सहित अन्य देशों में आज कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण इसलिए हो सका। क्योंकि युद्ध स्तर पर वहां कोरोना टीका लगाया गया। अगर हमने भी देशवासियों को टीका दिया होता तो कोरोना महामारी का वीभत्स रुप देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि पूर्व में ही पार्टी की ओर से यह मांग की गयी थी कि कोरोना टीकाकरण के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया जाना चाहिए और अब केंद्र सरकार ने एक मई से इसे घटाकर 18 वर्ष करने का निर्णय लिया है, जो स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार भी अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने निजी अस्पतालों से भी आग्रह किया कि विपत्ति के समय को संपत्ति बनाने का जरिया ना बनाये, यह वक्त संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद और भलाई करने का वक्त है। एक प्रश्न के जवाब में उरांव ने कहा कि अगर केंद्र सरकार अनुमति देगी तो हम बांग्लादेश से दवाइयां जरूर खरीदेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण