rahul-gandhi-a-hope-in-these-times-of-troubles-ramakrishna-choudhary
rahul-gandhi-a-hope-in-these-times-of-troubles-ramakrishna-choudhary 
झारखंड

मुसीबतों के इस दौर में राहुल गांधी एक उम्मीद हैं: रामकृष्णा चैधरी

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 19 जून(हि. स.)। खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 51 जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि मुसीबतों के इस दौर में राहुल गांधी एक उम्मीद हैं। उन्होंने करोना महामारी के विषय में फरवरी 2020 में ही सरकार को आगाह किया था उन्होंने समय-समय पर सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इससे पहले सरकार ने नकारा, पर बाद में सुझाव को माना। सभी देशवासियों को फ्री वैक्सीनेशन के लिए दबाव बनाया, जिससे सरकार अनसुना करती रही। अंत में सरकार ने फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान किया। खूंटी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल कच्छप ने कहा कि हमारे प्रिय नेता ने करोना की पहली लहर की शुरुआत से ही युवा कांग्रेस को लोगों की सेवा करने के लिए लगाया है। प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री और सारे मंत्रियों ने तमाम भाजपा नेताओं की नफरत का जवाब प्यार से दिया और हमेशा सच के रास्ते साथ खड़े रहे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुणाल कच्छप के नेतृत्व में सदर अस्पताल खूंटी में रोगियों के बीच ब्रेड सेव केला का वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल