Raghuvar Das demands a CBI probe into the incident
Raghuvar Das demands a CBI probe into the incident 
झारखंड

रघुवर दास ने की ओरमांझी घटना की सीबीआई जांच की मांग

Raftaar Desk - P2

रांची, 09 जनवरी (हि. स.)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओरमांझी में हुए जघन्य बलात्कार और हत्याकांड में राज्य सरकार व पुलिस तंत्र की विफलता को देखते हुए घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाओं-बच्चियों के साथ हर दिन दरिंदगी हो रही है। राज्य की कानून-व्यवस्था ध्वस्त गई है और राज्य सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है। घटना के सात दिन बाद अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर पीड़िता की पहचान करने में राज्य सरकार का पुलिस तंत्र पूरी तरह से फेल है। यही कारण है कि अपराधियों की पहचान के लिए सरकार हर दिन इनाम की राशि बढ़ा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in