public-awareness-campaign-of-indian-right-to-information-forum-ends
public-awareness-campaign-of-indian-right-to-information-forum-ends 
झारखंड

भारतीय सूचना अधिकार मंच का जन जागरण अभियान समाप्त

Raftaar Desk - P2

पाकुड़,25 फरवरी(हि.स.)। भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच पाकुड़ जिला द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के बाबत जारी जनजागरण अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया। मंच द्वारा जिले में जागरण रथ के जरिए 21से 25 फरवरी तक यह अभियान चलाया गया था। रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को सूचना अधिकार अधिनियमों की जानकारी दी। अभियान के अंतिम दिन गुरुवार को मंच का रथ पाकुड़िया पहुंचा । उससे पहले महेशपुर प्रखंड़ के अम्बेडर चौक पर लोगों को सूचना अधिकार के तहत जानकारी दी गई। आरटीआई जनजागरण अभियान का आज अंतिम होने दिन होने के कारण मंच के जिलाध्यक्ष अमित कुमार दास सहित सभी पदाधिकारी रथ के साथ चल रहे थे। मौके पर जिला संगठन मंत्री माइकल मरांडी, कार्यालय प्रभारी अहसान आलम, कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार किस्पोट्टा एवं अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि