Promising daughters of the state also target the poor: Aditya Sahu
Promising daughters of the state also target the poor: Aditya Sahu 
झारखंड

राज्य की होनहार बेटियां भी दरिंदों के निशाने पर : आदित्य साहू

Raftaar Desk - P2

रांची, 14 जनवरी (हि. स.)। झारखंड के हजारीबाग मेडिकल कालेज की छात्रा पूजा भारती हत्याकांड मामले में भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने हेमन्त सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि इस सरकार में राज्य की बहू, बेटियों की इज्जत खतरे में है। प्रत्येक दिन पांच से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं दर्शाता है कि राज्य में कानून व्यवस्था औंधे मुंह गिर चुकी है। उन्होंने मेडिकल छात्रा की हत्या पर सवाल खड़े करते हुए गुरुवार को कहा कि इस राज्य में होनहार बेटियां भी अपराधियों के निशाने पर है। अपराधियों में कानून का डर समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम से स्पष्ट हो रहा है कि मेडिकल छात्रा की हत्या पैर और हाथ बांधकर छात्रा को जिंदा ही डैम में फेंक दिया गया होगा। पुलिस यथाशीघ्र इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करे। अन्यथा भाजपा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होगी। उन्होंने कहा कि पूजा भारती राज्य की होनहार बेटियों में से एक थी। अपने काबिलियत के बूते मेडिकल का इंट्रेंस पास कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इस घटना के बाद पूरे राज्य में कांग्रेस, झामुमो सरकार के खिलाफ आक्रोश है। साथ ही उन्होंने डीजीपी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस के मुखिया सरकार के कार्यकर्ता बनकर जवाब देने के बजाय कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने का कार्य करें। राज्य की कानून व्यवस्था लगाम से बाहर है और डीजीपी है कि बयानबाजी में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सोफिया हत्याकांड में भाजपा के बढ़ते दबाव के कारण राज्य सरकार हरकत में आई और तब जाकर मामले का उद्भेदन हो सका। उन्होंने कहा कि राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में असुरक्षा का माहौल है, महिलाएं डरी व सेहमी हुई है। आदिवासी, दलित बेटियों का हाल सबसे बुरा है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in