preparations-for-ramnavami-festival-in-bariatu-in-full-swing
preparations-for-ramnavami-festival-in-bariatu-in-full-swing 
झारखंड

बरियातू में रामनवमी महोत्सव की तैयारी जोरों पर

Raftaar Desk - P2

रांची, 06 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी महोत्सव को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए बरियातू क्षेत्र के सभी अखाड़ों में तैयारियां जोरों पर चल रही है। सभी अखाड़ों एवं मंदिरों में महावीर पताका लगाया जा रहा है। साथ ही तेजी से फैल रही करोना महामारी को देखते हुए कोविड के नियमों का पालन करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस वर्ष रामनवमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इन्हीं सब तैयारियों के संबंध में मंगलवार के दिन बरियातू क्षेत्र के अखाड़ा धारियों की एक बैठक श्री महावीर मंडल रांची के कार्यकारी अध्यक्ष राज किशोर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्री\महावीर मंडल रांची के सह मंत्री प्रकाश चंद सिन्हा, सुनील बॉबी, राकेश बिल्लू, संतोष कुमार, सुनील शर्मा, रणधीर सिंह, धनंजय पाठक, नवेंदु उपाध्याय, निपुण कुमार, शेखर पंडित, पप्पू पांडेय, कमलेश यादव, प्रिंस पांडेय, नीतू कुमार, सुदर्शन राय, पवन शर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर सभी लोगों से आग्रह किया गया कि हिंदू नव वर्ष पर सभी हिंदू अपने अपने घरों पर हिंदू पताका आवश्यक लगाएं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास