polio-eradication-campaign-from-31-january
polio-eradication-campaign-from-31-january 
झारखंड

पोलियो उन्मूलन अभियान 31 जनवरी से

Raftaar Desk - P2

रांची, 30 जनवरी (हि.स.)। रोटरी क्लब 31 जनवरी से दो फरवरी तक पोलियो मुक्ति अभियान चलाएगा। रोटरी रांची के शाहिद पॉल ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि अभियान का उद्देश्य पोलियो का जड़ से खात्मा करना है। साथ ही भविष्य में भी पोलियो के मामले सामने न आये यह सुनिश्चित करना है। क्लब से जुड़ा प्रत्येक सदस्य इस अभियान की सफलता में अपना योगदान दे रहे है। पिछले वर्ष हमलोगों ने कंपैन चलाकर और घर-घर घूमकर लोगों को जागरूक किया था। इसका सकारात्मक परिणाम भी मिला। पोलियो के मामले को शून्य करना ही हमारा मकसद है। रोटरी के पूर्व गवर्नर जोगेश गंभीर ने कहा कि इस वर्ष कोविड को देखते हुए लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया और फोन का इस्तेमाल हो रहा है। किसी भी माध्यम से यदि लोगों तक संदेश पहुंचाकर उन्हें जागरूक कर सकें। असिस्टेंट गवर्नर मुकेश तनेजा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए डिस्ट्रिक्ट के तमाम रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देते हुए 100 से ज्यादा मोबाइल टीम बनाई गई है। अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण, दोनों इलाकों पर समान रूप से फोकस रखा जा रहा है। क्लब सचिव दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस अशांत समय में भी हमें पोलियो मुक्ति के लिए लड़ाई जारी रखनी है। मौके पर प्रेसिडेंट इलेक्ट कांता मोदी, अमित अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, अजय वाधवा, डॉ अनूब रजक मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in